तुर्की में कोयला खदान में हुआ विस्फोट, 25 की मौत, कई लोगों की फंसे होने की आशंका

0
286
Explosion in a coal mine in Turkey
Explosion in a coal mine in Turkey

Explosion in a coal mine in Turkey

तुर्की में कल यानी शुक्रवार को एक खदान में विस्फोट हुआ है जिसमें 25 लोगों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त खदान में तकरीबन 110 लोग काम कर रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि घटनास्थल पर कितने लोग फंसे हुए हैं।

वहीं इस हादसे में तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोकास ने कहा कि अभी तक 11 लोगों को कोयले की खदान से रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। विस्फोट के समय खदान में तकरीबन 110 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से लगभग आधे 300 मीटर अंदर गहरे खदान में काम कर रहे थे।

Explosion in a coal mine in Turkey
Explosion in a coal mine in Turkey

Explosion in a coal mine in Turkey

इसके साथ ही धमाके को लेकर देश के ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने आशंका जताते हुए कहा कि ये धमाका खदान में मौजूद मीथेन गैस से हो सकता है। उन्होंने बताया कि खदान के अंदर आग नहीं लगी हुई है। वहां मौजूद वेंटिलेशन सिस्टम भी ठीक से काम कर रहे हैं। यह विस्फोट शुक्रवार करीब 6 बजे गेट से 300 मीटर की गहराई में हुआ है।

DHA ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि खदान में फंसे हुए सहकर्मियों और परिजनों के ठीक होने की खबर के लिए कई लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : रूस की खुली चेतावनी से दुनियाभर में दहशत, होगा तीसरा विश्व युद्ध !