T-20 World Cup 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मिली टीम इंडिया में जगह
आज T-20 World Cup 2022 के लिए BCCI ने जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। चूंकि बुमराह पीठ में चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे इसलिए उनकी जगह शमी को शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके हैं और भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
T-20 World Cup 2022 में मोहम्मद शमी दिखाएंगे अपना जलवा, बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया ऐलान
? NEWS ?: Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup
Details ?https://t.co/nVovMwmWpI
— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
इस बात की सूचना बीसीसीआई ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। T-20 World Cup 2022 के मद्देनजर टीम को मजबूती देने के लिए मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने लिखा “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुँच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।
ये भी पढ़ें टी20 विश्व कप से बाहर हुए दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल
T-20 World Cup 2022 में बुमराह की कमी करेंगे पूरा, मोहम्मद शमी का ऐसा है रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी का इस T-20 World Cup 2022 में बुमराह की जगह आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है क्योंकि शमी को ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 24 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज भी बुमराह की जगह लेने के प्रबल दावेदार थे लेकिन बीसीसीआई ने शमी के अनुभव को तवज्जो दी जिसका फायद टीम को मिलेगा।
मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम पर 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 t-20 विकेट हैं। टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27.45 की है जो काफी अच्छी कही जाएगी जबकि वनडे इंटरनेशनल में तो उनका औसत 25.72 से विकेट लेने का है। हालांकि T-20 इंटरनेशनल में उनका औसत 31.55 का है जो उतना अच्छा नहीं कहा जाएगा।
For Latest Sports News Subscribe devbhoominews.com