डिजिटल इंडिया को मिल गया अपना पहला डिजिटल करेंसी, पहले दिन अरबों रुपए का कारोबार

0
401
digital india

आ गया Digital India का अपना डिजिटल रुपया, जाने आपको इससे क्या होंगे फायदे

भारत बन चुका है पूरी तरह से Digital India और इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को डिजिटल रुपए की शुरुवात कर दी है और अब आपको कैश लेकर इधर उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। आए जानते हैं इससे होने वाले फायदे। आरबीआई ने मंगलवार को डिजिटल करेंसी यानी भारतीय रुपया की शुरुवात कर दी। अपने पहले पायलट परीक्षण कार्यक्रम के जरिये डिजिटल रुपए का इस्तेमाल अब व्यापक रूप से किया जा सकेगा।

इसके लिए रिजर्व बैंक ने 9 बैंकों -भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफ़सी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक और एचएसबीसी को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। डिजिटल रुपए के जरिये अब लोगों की कैश पर निर्भरता कम होगी और यह थोक खंड [wholesale transaction] के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगा। अभी तक लेनदेन करेंसी, रुपए या चेक के माध्यम से या किसी बैंकिंग सिस्टम से होता था, लेकिन डिजिटल नोट में कोई हार्ड करेंसी की जरूरत नहीं होगी और आप वालेट टू वालेट लेनदेन कर पाएंगे।

Digital India का अपना डिजिटल रुपया बिलकुल अलग होगा Crypto Currency से

digital india

ये Rupee to rupee लेनदेन पर आधारित है, crypto में मार्केट का उछाल- गिरावट भी मायने रखते हैं। ये RBI यानी केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है और उनके द्वारा ही संचालित है, वहीं दूसरी तरफ crypto प्राइवेट है, जिसके चलते उसमें रिस्क बहुत होता है। यहां आरबीआई में 9 बैंक शामिल हैं जिसके जरिये जानकारी मिलेगी कि कहाँ हमें लाभ हो रहा है। अभी आपको कैश जमा करना पड़ता है, संभाल कर रखना पड़ता है, बैंकों में जमा करना पड़ता है और करेंसी खराब भी होती है लेकिन डिजिटल करेंसी आ जाने से ये सब नहीं होगा।

Digital India का डिजिटल रुपया कैसे अलग है Google-pay, Paytm और UPI जैसे E-vallet से?

Digital India का डिजिटल रुपया बिलकुल अलग बाकी सभी से। E-vallet में लिमिट होती है, लेकिन इसमें डिजिटल करेंसी से आप बड़ी रकम भी ट्रांसफर कर सकेंगे। बस आपको अपनी सुरक्षा रखनी होगी, जिससे इसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके जैसे अगर आपने गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं तो इस सूरत में क्या होगा इसका पूरा ब्योरा आरबीआई देगा।

ये भी पढ़ें सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप, महाठग सुकेश के लेटर से मचा हड़कंप

Digital India में करेंसी नोट क्या खत्म हो जाएंगे?ये Net Banking से कैसे है अलग ?

जी नहीं Digital India में करेंसी नहीं खत्म होगी लेकिन डिजिटल करेंसी से आसानी बहुत हो जाएगी जैसे आपके अगर नोट फट जाएँ या चोरी हो जाएँ तो दिक्कत होती है लेकिन डिजिटल रुपया आने से ये परेशानी खत्म हो जाएगी। सफर करते समय आपको कोई टेंशन नहीं होगी । अभी आप को 2 से 5 लाख की रकम ट्रांसफर करने में दिक्कत होती है, जो अब आसान हो जाएगी। इसमें कैश ट्रांसफर को अपग्रेड करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

अगर हम Net Banking की बात करें तो नेट बैंकिंग में आपका पेमेंट चार्ज भी लगता है लेकिन इसमें कैश टू कैश लेनदेन होगा और कोई चार्ज नहीं देना होगा।

For Latest National News Subscribe devbhoominews.com