धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का देहरादून दरबार, ये रहेगा यातायात प्लान

0
183
DHIRENDRA SHASTRI DARBAR
DHIRENDRA SHASTRI DARBAR

UTTARAKAHND DEVBHOOMI DESK: देहरादून में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर DHIRENDRA SHASTRI DARBAR लगने जा रहा है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को परेड ग्राउंड के खेल मैदान में कराया जा रहा हैं। इस दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर दोपहर 12 बजे से पूर्णरुप से जीरो-जोन रहेगा।

Dhirendra krishna shastri ji maharaj hd images 2 819x1024 1

DHIRENDRA SHASTRI DARBAR के दौरान चिन्हित पार्किंग स्थल

 रेंजर ग्राउंड
पवेलियन ग्राउण्ड
मंगला देवी इंटर कॉलेज
लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड
बन्नू स्कूल
गुरुद्वारा ग्राउण्ड नियर बन्नू स्कूल
द दून स्कूल
जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल
सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला के अन्दर पार्किंग ।

रुट प्लान / पाकिंग

1- आईएसबीटी / शिमला बाईपास / जीएमएस रोड से आने वाली समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक – पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

2- रिंग रोड / 06 नम्बर पुलिया से आने वाले समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को फब्बारा चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।

3- मसूरी / राजपुर रोड से आने वाले समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला के अन्दर पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।DHIRENDRA SHASTRI DARBAR

4- प्रेमनगर की ओर से आने समस्त बसें / मैक्सी कैब वाहनों को बल्लूपुर से किशननगर चौक होते हे बिन्दाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

5- इसके अतिरिक्त समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहनों को रेंजर्स ग्राउण्ड / पवेलियन ग्राउण्ड / लार्ड वेंकटेश्वर / मंगला देवी / जीटीएम पार्किंग स्थलों पर पार्क किये जायेंगे।

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में आउटर बैरियर / डायवर्जन प्वाईंटों से वाहन निर्धारित पार्किक स्थलों मे भेजे जाऐंगे।DHIRENDRA SHASTRI DARBAR

बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट

 सहस्त्रारा क्रासिंग
बिन्दाल तिराहा
बल्लूपुर चौक
किशननगर चौक
आराघर टी-जंक्शन
तहसील चौक
प्रिन्स चौक
बुद्धा चौक

विक्रमों / मैजिक के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1- 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें ।
2- 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें
3- 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।

4- प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जायेंगे।

5- राजपुर रुट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जायेंगे।DHIRENDRA SHASTRI DARBAR

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

1- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
2- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।

अनुरोध / अपील

कार्यक्रम में शामिल होनें वाले समस्त आगन्तुकों से अनुरोध / अपील है कि अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें । उक्त कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।DHIRENDRA SHASTRI DARBAR

ये भी पढिए-

DHAMI MEETS RAILWAY MINISTER
DHAMI MEETS RAILWAY MINISTER

सीएम धामी की रेल मंत्री से मुलाकात, वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन पर की चर्चा

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज