UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:आज यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर(DHAMI RAMNAGAR RTO RAID) में हैं। आज सुबह धामी ने कॉर्बेट नैशनल पार्क का भी दौरा किया था। धामी ने रामनगर में आज सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय(RTO) का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया।
साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवललोडिंग,हाईस्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
DHAMI RAMNAGAR RTO RAID:ऑनलाइन सिस्टम होगा मजबूत
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को घर पर बैठे ही अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी विभागों द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। (DHAMI RAMNAGAR RTO RAID) सभी विभागों को जन सुविधा के दृष्टिगत नई कार्य संस्कृति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज