Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। और उस कार में तीन लोग सवार थे। वहीं इस हादसे में (Dehradun Road Accident) तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुँची और मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकालने के काम में जुटी हुई है।
Dehradun Road Accident: मृतकों में एक महिला व दो पुरुष शामिल
जानकारी के अनुसार, देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग (Dehradun Road Accident) पर ये हादसा हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। हादसे में एक महिला व दो पुरुष की मौत की खबर सामने आई तो वहीं एक पुरुष घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं बताया जा रहा है कि सभी घायल और मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी हैं।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com