देहरादून पुलिस का बड़ा खुलासा- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

0
204
Dehradun Crime News

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आपको बता दें कि सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालुवाला से पुलिस ने 2 प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। हुआ यूं कि 23 अगस्त 2022 को शाम को करीब 6:00 बजे थाना सहसपुर (Dehradun Crime News) पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बालूवाला के एक मकान में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष शासकों ने घटना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मौके पर एसओजी एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच शुरू क दी है। ऐसे में मृतक की पत्नी आशा का नाम सामने आया। ऐसे में जब पुलिस ने आशा से इस बारे मे पूछताछ कि तो उसने अपना गुनाह कबूल किया ओर अपने पति के हत्या का कारण बताया।

आशा ने कहा कि ‘मेरे पति यानि मृतक गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था। तब मेरे बच्चे मेरे पति के पास ही थे लेकिन वह मेरे बच्चों व मेरा ख्याल नहीं रखते थे और लगातार सम्पत्ति को बेचकर अपने ऐशो-आराम पर खर्चा करते थे। हाल ही में मेरे पति द्वारा बालूवाला में एक मकान भी विक्रय किया गया है जिसकी कुछ धनराशि उन्होंने प्राप्त कर ली थी और उसे वह अपने मौज मस्ती में खर्च कर रहे थे। मेरे मांगने पर भी कुछ नहीं दिया जा रहा था बल्कि मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट किया जा रहा था।

ऐसे मे मैं अपना जीवन यापन सेलाकुंई (Dehradun Crime News) में काम करके चला रही थी। इसी दौरान मेरी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हुई जिससे मेरे काफी नजदीकी सम्बन्ध हो गये थे। उनसे मैने अपने पति के बारे में चर्चा की और अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। फिर 22-11-2022 को हम दोनो ने गुमान सिंह (Dehradun Crime News) को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया और उसे खाने में नींद की गोली दे दी। जब वह सो गया तो हमने एक रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी थी। फिर हम मृतक का मोबाईल फोन लेकर घटनास्थल से चले गये थे।’

इस मामले मे पुलिस ने आशा ओर उसके प्रेमी रणजीत सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें
Untitled 5 2
खून से लथपथ हुए रणबीर कपूर! जाने क्या हुआ?

Dehradun Crime News: तीन मिक्सचर मशीन चोरों को किया गिरफ्तार

उधर डालनवाला पुलिस ने तीन मिक्सचर मशीन चोरी (Dehradun Crime News) करने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। साथ ही पुलिस ने मिक्सचर मशीन को भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि डालनवाला पुलिस द्वारा मिक्सर मशीन चोरी की घटना में शामिल चोरों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी UK 07TA 7188 तथा दो कटी मिक्सर मशीन को भी बरामद कर लिया है।
चोरों से इस मामले मे पूछताछ करने पर अभियुक्त योगेश बिष्ट ने बताया कि ‘मैं छोटा हाथी चलाता हूं और गलियों में घूम कर साइटों पर खड़े मिक्सर मशीन की पहले रेकी करता हूं और सुबह के समय करीब 3-4 बजे उन मिक्सर मशीन को इसी छोटे हाथी पर बांध कर चोरी कर लेता हूं।’

ये भी पढ़ें
phuktal monastry
बर्फीले रेगिस्तान में बसा रहस्यमयी मठ

वहीं आकिब अहमद और नईम की मेहूवाला (Dehradun Crime News) में कबाड़ की दुकान है। योगेश बिष्ट ने बताया कि ‘मै चोरी किए गए मिक्सर मशीन को ले जाकर कटवा देता हूं और फिर हम तीनों मिलकर अलग-अलग जगह छोटे छोटे कबाड़ियो को मिक्सर मशीन का कटा हुआ लोहा बेच देते हैं। मैंने कुछ दिनों (Dehradun Crime News) पहले फव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी से एक मिक्सर मशीन चोरी की थी और वह मशीन मैं आकिब और नईम के पास ही ले गया था फिर हमने आकिब की कबाड़ की दुकान पर इस मिक्सर मशीन को काटा और उसके कुछ हिस्से छोटे छोटे कबाड़ियो को बेच दिए और कुछ लोहा अभी हमारे पास है’

इसका खुलासा होते ही पुलिस ने योगेश बिष्ट के साथ आकिब अहमद और नईम को भी गिरफ्तार कर लिया।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com