/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Dehradun Accident : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा (Dehradun Accident) हुआ। यह घटना थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के दिल्ली हाइवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास हुई। सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका, और अचानक रुकने के संकेत पर वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर वाहन रोक दिया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। अंत में, पीछे आ रहा एक बड़ा कंटेनर भी सभी वाहनों को कुचलता हुआ पलट गया।
इस भयानक दुर्घटना में छह वाहन आपस में टकरा कर पलट गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा। इस बड़े सड़क हादसे से देहरादून के लोगों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार रात देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया। अचानक यूटिलिटी के रुकने पर उसके पीछे तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। इस बीच, एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए। घटनास्थल पर एक कार पलट गई और एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे (Dehradun Accident) की सूचना मिलते ही थाना क्लेमनटाउन की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी पंकज धारीवाल के अनुसार, यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान सहारनपुर के दमकड़ी निवासी सुखदेव के रूप में हुई है। सुखदेव का बेटा सुधांशु भी गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में सेल्स टैक्स विभाग के दो कर्मचारी, सुमन दास और नवीन महर भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है।
सोमवार रात देहरादून (Dehradun Accident) में एक अन्य भयानक सड़क हादसे में इनोवा कार में सवार 3 छात्र और 3 छात्राओं की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मृतकों की पहचान उनके हाथों में गुदे टैटू के जरिए की गई थी।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.