/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जूही चावला@57, देश की सबसे अमीर अभिनेत्री का शानदार रहा है फिल्मी सफर

JUHI CHAWLA: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक, जूही चावला आज अपना 57 वाँ जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उनका पालन-पोषण एक पंजाबी पिता, डॉ. एस चावला, और गुजराती मां मोना के घर में हुआ था। जूही के पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में अधिकारी थे। उनका एक छोटा भाई, संजीव भी है। 1995 में उन्होंने उद्योगपति जय मेहता से शादी की और आज उनके दो बच्चे हैं।

JUHI CHAWLA
JUHI CHAWLA

JUHI CHAWLA ने 986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा

जूही चावला ने 1986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनकी असली पहचान 1988 में आई फिल्म क़यामत से क़यामत तक से मिली, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगाई, जिनमें स्वर्ग (1990), प्रतिबंध (1990), बोल राधा बोल (1992), और राजू बन गया जेंटलमैन (1992) जैसी फिल्में शामिल हैं। 1993 में उन्होंने लुटेरे, आईना, हम हैं राही प्यार के और डर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। हम हैं राही प्यार के में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।

JUHI CHAWLA
JUHI CHAWLA

देश की सबसे अमीर अभिनेत्री

जूही चावला का फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा और सफल करियर रहा है, जो अब 38 सालों से भी अधिक समय का हो चुका है। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।वे एक्टिंग के साथ-साथ विभिन्न ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट भी करती हैं। इसके अलावा, जूही एक सफल व्यापारी भी हैं। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की मालकिन भी हैं। इस टीम को उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदा था। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, जूही चावला भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में पहले नंबर पर हैं। उनके पास कुल 4600 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

ये भी पढिए-

TABU
TABU

तब्बू@50, चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू हुआ था फिल्मी करियर, आज भी शीर्ष की अभिनेत्री

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.