/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INNOVA ACCIDENT DEHRADUN: देहरादून में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 छात्रों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा रात लगभग 2 बजे ओएनजीसी चौक पर हुआ, तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार एक भारी कंटेनर से टकरा गई। इनोवा में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 शवों को कार से बाहर निकाला, जबकि एक घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सवार 6 छात्र देहरादून और एक हिमाचल प्रदेश के निवासी थे।
हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ। कंटेनर वाहन किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौकी से तेजी से आती हुई कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इनोवा चालक ने कंटेनर को क्रॉस करने का सही अंदाजा नहीं लगाया, जिससे यह हादसा हुआ।
पीएम मोदी ने मनाई इगास, गौ पूजा के बाद दी उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं
हादसे में मृतक छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है: गुनीत (19), निवासी जीएमएस रोड, देहरादून, कुणाल कुकरेजा (23), निवासी राजेंद्र नगर, देहरादून; मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24), निवासी राजपुर रोड, देहरादून, नव्या गोयल (23), निवासी तिलक रोड, देहरादून, अतुल अग्रवाल (24), निवासी कालिदास रोड, देहरादून, कामाक्षी (20), निवासी कावली रोड, देहरादून। इस हादसे में घायल छात्र सिद्धेश अग्रवाल (25), राजपुर रोड, देहरादून के निवासी हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।(INNOVA ACCIDENT DEHRADUN)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.