देश में 53 हजार के पार हुए कोरोना के सक्रिए मामले, बीते 24 घंटे में इतने नए केस दर्ज

0
258
Coronavirus Cases

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। नये मामलों के साथ-साथ सक्रिए मामलों में भी (Coronavirus Cases) बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना के 11,109 नए मामले दर्ज किये गये थे। वहीं इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 49,622 हो गई थी।

हालांकि (Coronavirus Cases) बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी आई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 10,753 नए मामले दर्ज किए गये हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 53,720 हो गई है।

ये भी पढ़ें:
Ramnath Kovind in Dehradun
तीन दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Coronavirus Cases: अब तक 4 करोड़ लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई हैं। इनमें दिल्ली में 6 लोग, केरल में 6, महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में 3 और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ देश में मरने वालों की संख्या अब 5,31,091 हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 6.78 और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.69 दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि इस वायरस से (Coronavirus Cases) अब तक देश में 4,47,97,269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Weather News
भीषण गर्मी का टॉर्चर झेलने को रहें तैयार, दून में पारा 36 डिग्री के पार

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com