उत्तराखंड में आज इतने हुए Corona+,दून में सबसे ज्यादा CASE

0
168

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में पिछले 2-3 दिन से एक दिन जहां पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई वहीं एक दिन तीन मरीज और एक दिन एक मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुका है। केस भी हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यह कहीं न कहीं तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही नीति नियंताओं के लिए बड़ी चिंता का विषय है। कोरोना से लोग संक्रमित होने के साथ ही अपनी जान भी गंवा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना सबसे ज्यादा मामले कई दिनों से राजधानी देहरादून में सामने आ रहे हैं। कहीं न कहीं राजधानी देहरादून कोरोना मामलों का हाॅटस्पाॅट बनकर रह गया है।

आज गुरुवार को कोरोना के 3005 नये केस सामने आये है । पांच राज्यों में चुनाव से पहले कोरोना वायरस ने संक्रमण की चैगुनी रफ्तार पकड़ी हुई है। लगातार बढ़ रहे मामले कहीं न कहीं कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के प्रसार का नतीजा बताया जा रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों और शासन प्रशासन ने अन्य तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, लेकिन फिर भी हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।

आज जनपद वार Covid19 पाॅजीटिव केस
देहरादून 1224
हरिद्वार 426
नैनीताल 431
ऊधम सिंह नगर 399
बागेश्वर 59
अल्मोड़ा 103
पौड़ी 56
रुद्रप्रयाग 20
टिहरी 47
चमोली 71
उत्तरकाशी 40
चंपावत 35

पिथौरागढ़ 44

YOU MAY ALSO LIKE