चिंताजनक….यहां चुनाव ड्यूटी को आए BSF के 30 जवान कोरोना पाॅजीटिव

0
191

कई जवानों की आरटीपीसीआर सैंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी, पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ी

पौड़ी गढ़वाल (संवाददाता-कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जिले में चुनाव डयूटी के लिये पहुंचे 30 बीएसएफ जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि अन्य सेना के जवानों की आरटीपीसीआर सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है जिनमें से अधिकतर जवानों में सर्दी खांसी के लक्षण भी फिलहाल नजर आने लगे हैं जो कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंता को अब और बढा रहा है।

paudiii

पौड़ी में शेष सेना के जवानों की आरटीपीसीआर रिर्पोट आने तक सेना के जवानों सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीय प्रशिक्षण केद्र में आईशोलेट किया गया है, दअरसल चुनाव डयूटी में सुरक्षा के लिहाजे से गुुजरात से बीएसएफ की बटैलिये 59 और बटैलियन 50 चुनाव डयूटी के लिये पौड़ी जिले में पहुंची है। इससे पहले बार्डर चैक पोस्ट पर सभी सेना के जवानों के कोरोना सैंपल लिये गये जिनमें से अब तक 30 जवानों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आयी है जबकि मुख्यालय पौड़ी में 75 सेना के जवानों की सैंपल रिर्पोट आना भी अभी बाकी है लेकिन इनमें से 40 से अधिक जवानो में सर्दी जुखाम के लक्षण पाये गये हैं ऐसे में रिपोर्ट आने तक सभी सेना के जवानो को आईशोलेट किया गया है जबकि कोरोना पाजिटिव पाये गये जवानों को भी आईशोलेट किया गया है और इनकी देखरेख की जा रही है पौड़ी में एसएसबी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में ये जवान आईशोलेट हुए हैं कोरोना रिर्पोट अब तक न आने के कारण सेना का फलैग मार्च भी कैंसल हो गया है जिसे आज होना था।

YOU MAY ALSO LIKE