सिलक्यारा-बड़कोट टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू अभियान का आज 14वां दिन

0
30

UTTARAKHAND DEVBHOOMI NEWS: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी हैवी ऑगर मशीन के सामने फिर बाधा आई है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के आगे सरिया और लोहे के पाइप आने के कारण रेस्क्यू के लिए ड्रिलिंग रोकनी पड़ी।

Uttarkashi tunnel collapse | Drilling to rescue 41 trapped workers halted  again: Officials - The Hindu

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि मशीन के आगे बार-बार लोहे की चीजें आने से ड्रिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 47 मीटर तक ड्रिलिंग हुई है। 10 मीटर तक और ड्रिलिंग होनी शेष है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की एवं वहां पूरी ताकत से काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया।

Uttarkashi tunnel collapse | Drilling to rescue 41 trapped workers halted  again: Officials - The Hindu
WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज