हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत अन्य घायल, 9 गाड़ियां बही

0
412
Cloud Burst in Kullu
Cloud Burst in Kullu

Uttarakhand Devbhoomi Desk: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के कायस गांव में सोमवार सुबह बादल फट (Cloud Burst in Kullu) गया। इससे एक की मौत हो गई और 3 घायल हैं। जिसमें घटना वाली जगह से 9 गाड़ियां पानी में बह गईं, दिल्ली में यमुना नदी का वाटर लेवल लगातार घट रहा है। वहीं उत्तराखंड और UP के कई जिलों में अब गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

कुल्लू के काईस गांव में बादल फटने से एक की मौत और दो घायल हो गए। बादल फटने से मकान और दुकानें भी बह गई हैं। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग रात्रि के तीन बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने की सूचना मिली है।Cloud Burst in Kullu

बादल फटने से सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर एचपी 34-A-9595 में सोए हुए चार व्यक्ति बह जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव की पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गाव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू (Cloud Burst in Kullu) के रूप में बताई जा रही है।

Cloud Burst in Kullu: हादसे में भारी नुकसान

दो व्यक्ति 53 वर्षीय खेम चंद पुत्र नानक चंद गाव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व 38 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू घायल हुए हैं।Cloud Burst in Kullu

घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Cloud Burst in Kullu) भेजा गया है जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। गाड़ी चालक 31 वर्षीय कपिल पुत्र कमलेश शर्मा गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू को कोई चोट नहीं आई है, दोनों घबराए हुए हैं और डॉकटरों की देख रेख में हैं।

बादल फटने के बाद एकदम से नाले में आई बाढ़ में छह गाड़ियों व तीन दोपहिया वाहनों के बहने की सूचना है जिन्हें नुकसान हुआ है।Cloud Burst in Kullu

मामले को लेकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग रात के तीन बजे काईस क्षेत्र (Cloud Burst in Kullu) के पास बादल फटने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति के पानी में बह जाने से मौत हुई है जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com