/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CILLIAN MURPHY PEAKY BLINDERS MOVIE: प्रसिद्ध पीरियड गैंगस्टर ड्रामा, पीकी ब्लाइंडर्स में कमाल दिखा चुके, ऑस्कर विजेता अभिनेता सिलियन मर्फी एक बार फिर अपने प्रतिष्ठित किरदार, थॉमस शेबी के रूप में लौटने वाले हैं, जो इस ड्रामा सीरीज पर ही आधारित ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ में नजर आएंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा। बीते सोमवार को नेटफलिक्स ने घोषणा की कि ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ सीरीज पर आधारित एक फीचर-लेंथ फिल्म आधिकारिक रूप से प्रोडक्शन में है, जिसे टॉम हार्पर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को वेब सीरीज में कहानी के खत्म होने के कुछ सालों बाद सेट किया है।
सिलियन मर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “टॉमी शेल्बी वापस आ गया है।” उन्होंने कहा, “यह फिल्म प्रशंसकों के लिए है।” नेटफलिक्स ने भी पोस्ट करके जानकारी दी है- ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के आदेश से टॉमी शेल्बी वापस आ गया है। पोस्ट में आगे बताया गया है कि इस फिल्म के लिए सिलियन मर्फी और स्टीवन नाइट फिर एक साथ काम कर रहें हैं।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.