लगातार बारिश से चार धाम यात्रा रुकी, जानें पूरी update…

0
548
Char Dham 2023 Update
Char Dham 2023 Update

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा (Char Dham 2023 Update) को सरकार द्वारा रोक दिया है, हालांकि दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रि अभी भी अपने अपने घरों के लिए निकल रहे हैं, परंतु आने वाले यात्ररियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

Char Dham 2023 Update

राज्य में बारिश से 449 सड़कें टूट गई हैं। वहीं, जोलीग्रांट हवाई अड्डे पर दो विमान उतर नहीं पाए। शाम करीब साढ़े चार बजे केदारनाथ घाटी (Char Dham 2023 Update) में तेज बारिश होने के बाद प्रशासन ने यात्रा रोक दी है। दर्शन कर के लौट रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने बताया कि पहले मौसाम को देखते हुए यात्री भेजे गए थे, लेकिन भारी बारिश होने के बाद यात्रा को रोकना पड़ा। वहीं, शाम करीब सात बजे बदरीनाथ मार्ग पर भी कई स्थानों पर मलबा आने से यात्रा रोक दी गई है।Char Dham 2023 Update

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ मार्ग पर खचड़ा नाला, कंचन गंगा, पागल नाला, छिनका व पीपलकोटी के समीप कई स्थानों पर देर शाम भूस्खलन से सड़क बाधित हो गई है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा को सुबह ही रोक दिया था। यमुनोत्री यात्रा (Char Dham 2023 Update) ओजरी (स्थानाचट्टी) के पास सड़क पर 50 मीटर से ज्यादा मलबा आने और गंगोत्री यात्रा खीरगंगा के पास मलबा आने से रोकी गई है। बुधवार दोपहर बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास मलबा आने से सात घंटे तक अवरुद्ध रहा। दोपहर सवा दो बजे मार्ग को खोला जा सका।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com