चारधाम में रील बनाने वालों की खैर नहीं, इतने लोगों का कटा चालान

0
238
CHALLAN IN CHAR DHAM
CHALLAN IN CHAR DHAM

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड के चारधामों में मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले लोगों पर पुलिस लगातार कार्यवाई (CHALLAN IN CHAR DHAM) कर रही है। केदारनाथ धाम में 84 लोगों का रील बनाने के लिए चालान हुआ है। वहीं धाम में नशा कर हुड़दंग करने वाले 59 लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।

CHALLAN IN CHAR DHAM
CHALLAN IN CHAR DHAM

CHALLAN IN CHAR DHAM: बदरीनाथ धाम में भी हुई चालानी कार्यवाई 

बता दें कि चारधामों में एए रहे पर्यटकों के द्वारा रील बनाए जाने और शांति व्यवस्था भंग किये जाने के कारण ही उत्तराखंड सरकार ने धामों में मंदिर परिसर से पचास मीटर की दूरी तक रील और फोटोग्राफी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। पुलिस ने श्री बदरीनाथ धाम मन्दिर परिसर में भी 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने वाले 37 व्यक्तियों के चलानी कार्यवाही की है। प्रशासन द्वारा लगातार तीर्थयात्रियों से अपील की जा रही है कि चारधाम की मर्यादा बनाए रखें।

ये भी पढिए-

HEMKUND KAPAT OPENED
HEMKUND KAPAT OPENED

हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने किये दर्शन

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज