/ Oct 01, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CENTRAL BANK OF INDIA में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। अगर आप सेंट्रल बैंक में काम करने के इच्छुक हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार बैंक ने वित्तीय साक्षरता और परामर्श केंद्र (FLCC) के लिए डायरेक्टर/कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के तहत कंसल्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, आधिकारिक अधिसूचना में दी गई अन्य आवश्यक योग्यताओं को भी पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है, यानी 65 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो, उम्मीदवारों का चयन एक पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन SP Oswal से नकली वर्चुअल कोर्ट बनाकर 7 करोड़ रुपये की ठगी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.