पाकिस्तान की हार से WTC पॉइंट्स टेबल में हुए ये बड़े बदलाव

0
23
WTC POINTS TABLE
WTC POINTS TABLE

WTC POINTS TABLE: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे बांग्लादेश के हाथों लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है। पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान अब 19.04 प्रतिशत  के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं 45.83 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान पर बांगलादेश आ गई है।

WTC POINTS TABLE
WTC POINTS TABLE

WTC POINTS TABLE: डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष तीन टीमों की स्थिति

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया 68.51 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिसका पीसीटी 62.5 है, जो भारत से थोड़ा ही पीछे है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसका पीसीटी 50.0 है। बांग्लादेश की जीत से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है। इंग्लैंड अब 45.0 पीसीटी के साथ पांचवें और साउथ अफ्रीका 38.89 पीसीटी के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज