बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों की रणनीति हुई तैयार

0
574
Budget Session Uttarakhand
Budget Session Uttarakhand

Budget Session Uttarakhand: जानें क्या खास रहेगा आगामी बजट सत्र में

Budget Session Uttarakhand: आगामी 13 तारीख से विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है। इस सत्र के लिए धामी सरकार तैयारियों में जुट गई। ये सत्र (Budget Session Uttarakhand) गैरसैण के भरड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन की आहूत किया जाएगा। 15 मार्च को धामी सरकार अपना बजट पेश करेगी।

ये भी पढ़ें:
Patanjali Hospital News
पतंजलि योगपीठ में मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर की खुदखुशी, जाने वजह

इस बार के बजट (Budget Session Uttarakhand) में खासतौर पर रोजगार पर फोकस किया जाएगा और साथ ही सरकार द्वारा पर्यटन, खेती, औद्योगिक विकास, उद्यानिकी व अवस्थापना पर ज्यादा फोकस रहेगा। वहीं बजट में केंद्र की झलक भी देखने को मिलेगी। धामी सरकार द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि इस बार का बजट जनता के सुझाव पर तैयार किया जा रहा है जिससे हर वर्ग लाभान्वित होगा।

15 मार्च को पेश किया जाने वाला ये बजट 2024 (Budget Session Uttarakhand) में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। जहां एक ओर इस बजट को राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां चल रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष राज्य सराकर को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की तैयारियां कर रहा है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Education Board
20 साल शिक्षा विभाग को देने के बाद भी नहीं हो रहे शिक्षक पक्के, जानें पूरा मामला

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com