बरसात से पहले ही खुल गई उत्तरकाशी नगर पालिका की पोल

0
181

उत्तरकाशी (विनीत कंसवाल)-मासून से पहले ही उत्तरकाशी नगर पालिका की पोल खुल गई है। नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों के तमाम दावे गुरूवार शाम को हुई बारिश में धरे के धरे ही रह गये। इस बारिश ने बता दिया की कैसे नगर पालिका ने बरसात ने निपटने के इंतेजाम कर रखे हैं।

jal bharao 1

उत्तराखंड में मासून आने को अब ज्यादा समय नहीं है। इस को देखते हुए सभी निकाय अपने- अपने क्षेत्रों में बरसात से पहले की तैयारियों में जुटे हुए हैं और नालियों की सफाई व्यवस्था पर जुटे हैं। लेकिन उत्तरकाशी में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। यहां अभी तक नगर पालिका ने बंद नालियों को साफ करने का काम शुरू नहीं किया है।

बरसात से पहले ही खुल गई उत्तरकाशी नगर पालिका की पोल

यहां गुरूवार शाम को हुई कुछ देर की बारिश ने सब कुछ दिखा दिया। बारिश से शहर में जगह- जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सभी नालियां चोक दिखाई दे रही थी। आने- जाने वाले लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा था। बरसात से निपटने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा भी पालिका प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हैं लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।