आमिर लियाकत हुसैन : 49 साल की उम्र में पाक सांसद ने दुनिया को कह दिया अलविदा  

0
241
AAMIR LIYAKAT ALI

दिल्ली, ब्यूरो: आज कल सोशल मीडिया पर जब कोई फनी पोस्ट आप देखते होंगे तो उपसर एक ठहाकेदार हंसी भी आपने जरुर देख होगी। ये हंसी पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की है, लेकिन दुख की बात ये है कि आज 49 साल की उम्र में आमिर लियाकत हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज कराची में आमिर लियाकत हुसैन का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो अपने घर पर बेहोशी की हालत में पाए गए थे।

आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। सूत्रों का कहना है कि लियाकत के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब हाउस स्टाफ ने कई बार उनका दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। हाल ही में आमिर लियाकत हुसैन अपनी तीसरी बीवी दानिया शाह से तलाक को लेकर चर्चा में आए थे। उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। नेशनल स्पीकर परवेज अशरफ ने सदन में उनकी मौत की पुष्टि की है।

AAMIR LIYAKAT HUSAIN

कहा जा  रहा है कि आमिर लियाकत की बीती रात से ही तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें छाती में दर्द हो रहा था। लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक दिन पहले उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी थी। लियाकत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना अस्पताल या सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिसके बाद उनके शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है।ये भी पढ़े-अब अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में पहले से तैनात शिक्षकों का भी हो सकेगा तबादला

मामले में ईस्ट एसएसपी ने कहा कि पुलिस को आमिर लियाकत के घर पर सब कुछ बिल्कुल व्यवस्थित मिला है। लेकिन पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा करने के बाद उनके बेडरूम को सील कर दिया है। परिवार की इजाजत के बाद आमिर के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद ही उनकी मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी। ये भी पढ़े-न्याय के लिए भटक रही मित्र पुलिस की सिपाही, पहले पति ने पीटा फिर दिया तीन तलाक