बागेश्वर में सड़क हादसे में 3 की मौत, ऐसे पलट गई पिकअप

0
348
BAGESHWAR PICKUP ACCIDENT

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:बागेश्वर में आज मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन सड़क से नीचे गिर गया इस हादसे(BAGESHWAR PICKUP ACCIDENT) में तीन लोगों की जान चली गई और तीन घायल हुए| घायल व्यक्ति फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं|

बता दें कि बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग मारे गए और तीन घायल हो गए| घायलों  को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| मृतकों के शवों को वहीं पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप मंगलवार की सुबह करीब पौने चार बजे गिरेछीना मोटर मार्ग से बागेश्वर आ रहा था|

फल्याटी बैंडके पास हुआ हादसा(BAGESHWAR PICKUP ACCIDENT)

पिकअप फल्याटी बैंड के पास ऊपरी सड़क से नीचे सड़क पर गिर गया| सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोज व बचाव कार्य शुरू किया| कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि इरशाद अहमद, असलम और साजिद हादसे में मर गए हैं| आकाश, जहरान खान और मोहम्मद सुलेमान घायल हो गए हैं|(BAGESHWAR PICKUP ACCIDENT) घायल व्यक्ति फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती हैं| फिलहाल वाहन के गिरने के कारण साफ नहीं हुए है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है|

घायल:

चालाक सुलेमान पुत्र अमीन साह 23 वर्षीय मसवासी तहसील स्वार रामपुर;  आकाश 20 वर्षीय पुत्र रमेश कश्यप हरजीतपुर रामपुर;  जहरान खान 21 वर्षीय पुत्र रियासत खान स्वार रामपुर

मृतक:

ईरसाद अहमद, 45 वर्ष का स्वार निवासी;  असलम अली, 40 वर्ष का पुत्र बरकत अली, रामपुर स्वार केलाखेड़ा; और  साजिद, 25  वर्ष का पुत्र नन्नू, नरपट नगर स्वार निवासी|

 ये भी पढे-

DEHRADUN VEHICLE THIEF GANG

राजधानी में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 वाहन चोर, ऐसे हुआ घटना का पर्दाफाश