बदरीनाथ धाम के कपाट आज किए जाएंगे बंद, इस बार ये होगा खास

0
325
badrinath dham news
badrinath dham

Badrinath Dham News: माणा गांव की महिलाओं द्वारा भगवान बदरीनाथ के लिए बुने गए ऊन के घृत कंबल

Badrinath Dham News: पूरे विश्व में प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए पूरे विधी विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट शाम 3 बजकर 35 मिनट पर बंद किए जाएंगे, जिसके बाद भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए सभी श्रद्धालु उनके शीतकालीन गद्दीस्थल पांडुकेशवर में उनके दर्शन कर सकेंगे।

भगवान बदरी विशाल (Badrinath Dham News) के कपाट बंद होने से पहले पूरे मंदिर प्रांगड़ को फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही माणा गांव की महिलाओं द्वारा भगवान बदरीनाथ के लिए ऊन के घृत कंबल बुने गए हैं जिन्हें कपाट बंद करने से पहले भगवान बदरीनाथ को ओढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
Lord Shiva Worship
अगर भोलेनाथ की पूजा में की ये गल्तियां, तो शुभ की जगह हो सकता है अशुभ

आपको बता दें कि इस वर्ष बरदीनाथ धाम (Badrinath Dham News) में श्रद्धालु काफी ज्यादा संख्या में मौजूद थे। 2018 से 2021 की बात की जाए तो इन वर्षों की तुलना में श्रद्धालू काफी ज्यादा संख्या में धाम पहुंचे। इस वर्ष 17.47 लाख श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।    

ये भी पढ़ें:
Terahvi Sanskar
तेरहवीं का खाना खाने वाला क्यों होता है पाप का भागीदार?

 

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com