श्रद्धालुओं के लिए कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

0
333
Badrinath Dham 2023

Uttarakhand Devbhoomi Desk: चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी के साथ विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट कल सुबह प्रात: 7:10 बजे शुभ मुहूर्त पर दर्शनार्थियों के लिए (Badrinath Dham 2023) खोल दिए जायेंगे। बता दें कि आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और रावल देव डोलियों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। इसके बाद कल सुबह पूरे विधि विधान के साथ कपाट खोले जायेंगे।

ये भी पढ़ें:
Nainital News Today
चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, और फिर…

Badrinath Dham 2023: लगभग 15 से 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

इस दौरान बताया जा रहा है कि (Badrinath Dham 2023) लगभग 15 से 20 क्विंटल फूलों से भगवान बद्री विशाल के मंदिर को सजाया गया है। वहीं श्रद्धालु भी धीरे-धीरे बद्रीनाथ धाम पहुंचने लगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ यात्री यहां आयेंगे।

उधर, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद 18 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। खराब मौसम के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुँच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
Chandan Ramdas News
नहीं रहे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, पूरे प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com