उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की एवलांच की चेतावनी

0
439
Avalanche Alert in Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने (Avalanche Alert in Uttarakhand) तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी इन जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। इसी इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में अलर्ट जारी किया। साथ ही अन्य जिलों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:
PM Modi India tour
महज 36 घंटों में पीएम मोदी करेंगे 5300 किमी का दौरा, जानें क्या है कारण

Avalanche Alert in Uttarakhand: मौसम के रूख को देखते ही तय करें यात्रा

इसी के साथ उन्होने आगे कहा कि (Avalanche Alert in Uttarakhand) हालांकि यह एक सामान्य अलर्ट है, तो इससे घबराने वाली कोई बात नहीं। लेकिन फिर भी अलर्ट के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मौसम देखकर ही अपनी आगे की यात्रा तय करें। या मौसम साफ होने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा करें। इसी के साथ बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी की भी संभावना है। इस संबंध में अलर्ट जारी किए गये हैं।

ये भी पढ़ें:
Gangotri Yamunotri Dham
पुष्प वर्षा से किया गया तीर्थयात्रियों का स्वागत, धाम में पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com