UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए बनी 910 मीटर लंबी सुरंग आरपार(ALL WEATHER RAOD RUDRAPRAYAG) हो गई है। बता दें कि कार्यदायी संस्था ने समयसीमा से करीब दो महीने पहले सुरंग का काम पूरा कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरंग के निर्माण में 150 मजदूर दो शिफ्टों में लगातार काम कर रहे थे।
बदरीनाथ राजमार्ग और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को जोड़ने वाली 910 मीटर सुरंग आर पार
भारत सरकार की ऑलवेदर रोड परियोजना के अंतर्गत दिसंबर 2022 में भूमि पूजन के साथ सुरंग निर्माण शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेलणी और जगतोली से सुरंग निर्माण शुरू किया था। दिसंबर तक इस सुरंग को आरपार करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन कंपनी ने करीब सात महीने में ही सुरंग को आरपार कर दिया।
कल यानि सोमवार की शाम कंपनी के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सुरंग को बेलणी से जगतोली तक 910 मीटर आरपार किया गया। साथ ही पूजा अर्चना भी की गई। इसके बाद मजदूरों ने फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई। अधिकारियों के अनुसार, सुरंग के अंदर दूसरे चरण के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
इसके अलावा ऑलवेदर रोड परियोजना के अंतर्गत अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा मोटर पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसके खंभों की खुदाई का काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार पुल का कार्य जून 2025 तक पूरा हो जाएगा।