Uttarakhand Devbhoomi Desk: महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे उत्तराखंड में धूम-धाम से (Ajay Kothiyal in Dewal) मनाया जा रहा है। वहीं तीन दिवसीय सांस्कृतिक और पर्यटन विकास मेले का रंगारंग आगाज आज से देवाल के टैक्सी स्टैंड मैदान मे हो गया है। इस दौरान मेले का उद्घाटन करने यूथ फाउंडेशन के संस्थापक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल पहुँचे और दीप प्रजवलित किया।

Ajay Kothiyal in Dewal: कर्नल अजय ने इस मेले को बताया ऐतिहासिक
इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने गढ़वाल और कुमाऊ की संस्कृति को (Ajay Kothiyal in Dewal) संजोये इस मेले को ऐतिहासिक बताया। वहीं कर्नल अजय कोठियाल ने भी इस ऐतिहासिक मेले के बारे मे कहा कि उत्तराखंड के मेले और कौथीग यहाँ की संस्कृति और यहाँ की कला को मंच देने का काम करते आये है। कौथीग उत्तराखंड की पहचान और विरासत हैं।
वहीं इस मौके पर कई संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com