बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी- पीएम मोदी ने किया ऐलान, अगले डेढ़ साल में दी जाएंगी 10 लाख नौकरियां

0
384

दिल्ली, ब्यूरो : बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे के बीच मोदी सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। देश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के सपने अब जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं। मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि अब अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि पीएम मोदी ने मिशन मोड में यह भर्तियां करने को कहा गया है। क्योंकि पिछले कई साल से सरकारी पदों पर भर्तियां नहीं हो रही हैं।

दरअसल पीएम मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की है, जिसके बाद सरकार ने ये ऐलान किया है कि अगल डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया है। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करें। ये भी पढ़े-उत्तराखंड में अब हरियाणा की तर्ज पर आनलाइन होंगे शिक्षकों के तबादले

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

इधर कांग्रेस ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट पर निशाना साधते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इसे बोलते हैं ‘कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। इस देश में 50 साल से भयंकर बेरोजगारी है। 75 साल में सबसे निचले पायदान पर रुपया गिरकर अब 78.28 पैसे टू डालर हो गया है। इस देश में 28 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं।’ देश में प्रजातंत्र और संविधान को बुल्डोजर के नीचे रौंद दिया गया है। लेकिन ट्वीटर-ट्वीटर खेलकर प्रधानमंत्री कितनी देर तक हम सबको भटकाएंगे।’ ये भी पढ़े-पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी: ‘‘नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल हाजिर हों, दर्ज कराएं अपना बयान’’