BJP अध्यक्ष मदन कौशिक के PRO समेत 2 के खिलाफ मुकदमा, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की ये धोखाधड़ी?

0
225

BJP अध्यक्ष मदन कौशिक के PRO समेत 2 के खिलाफ मुकदमा, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की ये धोखाधड़ी?

हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दो दिन पहले ही उनके एक कथित पीआरओ पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप है। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाने में कथित पीआरओ समेत दो लोगों के खिलाफ 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर इस संबंध में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक के स्टाफ ने बताया कि पिंटू शर्मा नाम का कोई भी व्यक्ति उनके ऑफिस में  पीआरओ नहीं है।

BJP अध्यक्ष मदन कौशिक के PRO समेत 2 के खिलाफ मुकदमा, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की ये धोखाधड़ी?

बता दें कि  नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पीआरओ पिंटू शर्मा और संजीव शर्मा के खिलाफ थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में संजीव शर्मा की गिरफ्तारी की खबर है जबकि पिंटू शर्मा फरार बताया जा रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान सरठेडी धर्मपाल सिंह की तहरीर पर 12 जून को धारा 420,406 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया नगर निगम, पालिका व पंचयत के 646 पदों की विज्ञप्ति निकली थी। 31 अक्टूबर 2021 को परीक्षा हुई। पुत्र व भतीजे की नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपए संजीव शर्मा के खाते में जमा कराए। जबकि 4.5 लाख नगद दिए। लेकिन 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट निकलने पर उनके पुत्र व बेटे का चयन नहीं हुआ। पिंटू व संजीव ने पैसे वापस भी नहीं किये। मुकदमे में पिंटू शर्मा द्वारा PRO मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष लिखा गया है। जब मदन इस बारे में कौशिक से फोन पर बात की कोशिश की तो उनके स्टाफ ने बताया कि पिंटू शर्मा नाम क कोई PRO उनके साथ नहीं है।

madan kaushik bjp new

FIR (First Information) मूल पत्र  First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य ): नकल तहरीर सेवा मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार महोदय जी निवेदन इस प्रकार से है कि श्री संजीव शर्मा उर्फ मोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी डा० भलसवागाज त० भगवानपुर व श्री पिन्टू शर्मा C/O P.R.O मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्षद्वारा मेरे पुत्र व मेरे भतीजे की नौकरी दिलवाने के नाम पर सजीव शर्मा ने 2,50000/ दो लाख पचास हजार रु० अपने खाते में स्थानान्तरण कराए व 50,000 (पचास हजार) अलग अलग तारीख नकद लिये व मेरे भाई से अलग अलग तारीख में 4,00000/ चार लाख रू0 नगद लिये ये 646 पदो पर विज्ञप्ति निकली थी । कुछ पद नगर निगम व नगर पालिका व नगर पंचायत के भी ये पद का नाम समकर्ता था।

31-10-21 को परीक्षा हुई थी । उक्त रकम करीब तीन-चार वर्ष पहले ही वसूल ली गयी थी । जब 29-4-2022 को रिजल्ट निकला तो हमारे बच्चों के नाम नहीं थे। हमने संजीव शर्मा और पिन्टू से पूछा तो हमारी उक्त रकम वापस करने का वायदा 25-5-2022 का किया परन्तु आज तक नही हुई। अत महोदय जी से प्रार्थना है कि हमारी उक्त धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से रकम दिलवाने की कृपा एवं न्याय दिखाने की कृपा करे । आपकी अति ही कृपा होगी। आदर सहित प्रार्थीगण SD अग्रेजी अपठित 9997149584 SD जम्बू प्रसाद SD हिन्दी राजय धर्मपाल सिंह पूर्व ग्राम प्रधान सरठेडी शहाजहापुर थाना- भगवानपुर जिला हरिद्वार दिनांक 12/06/2022।