तीन मंजिला लकड़ी के मकान में देर रात लगी भीषण आग, 6 परिवारों के आशियाने उजड़े

0
211
devbhoomi
devbhoomi

प्रथम दृष्टया बिजली के तार में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने, सारा सामान जलकर खाक

उत्तरकाशी, ब्यूरो। आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट इलाके के ग्राम कोटला गांव में 5-6 परिवारों का तीन मंजिला लकड़ी के मकान (देवदार) पर आग लगने से मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। प्रभावित परिवारों के घरेलू सामान, बर्तन बिस्तर, कपड़े, जेवरात व नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है। गनीमत यह रही कि अन्य कोई जन-पशु हानि नहीं हुई है।

आपदा प्रबंधन ने बताया कि रात्रि करीब साढे तीन बजे सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में थाना बडकोट पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे व त्वरित कार्यवाही करते हुये स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से ग्राम कोटला निवासी साईबू लाल पुत्र हरा लाल, सन्तलाल पुत्र शफटणू , दर्शन लाल पुत्र हन्सेरु आदि के सामूहिक आवासीय भवन (लकड़ी का मकान) पर भीषण आग लग गयी थी, आग से पूरा मकान जलकर राख हो गया। किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है। घर में रखा सारा सामान (कपड़े, खाद्यान्न, गहने आदि) जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टतया आग बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से लगी होने की आशंका जताई जा रही है। आगजनी से पड़ोस के मकान को भी आंशिक क्षति हुई है।