ग्राम पंचायत की भूमि पर जोरों से चला रहा अवैध खनन, होगी कार्रवाई?

0
261

हरिद्वार तहसील क्षेत्र मेें इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत की भूमि पर बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन

हरिद्वार (अरुण कश्यप): हरिद्वार में प्रशासन के लाख दावों के बाद भी अवैध खनन के कई बड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार तहसील क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर में ग्राम समाज की भूमि पर पिछले लंबे समय से अवैध खनन जारी है। इस अवैध खनन के खिलाफ अब तक दर्जनों ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं। किसी ने भी इस शिकायत की कोई सुनवाई नहीं की। वहीं, विगत शनिवार को जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने शिकायत का संज्ञान लिया और टीम भेजकर जांच कराई जिसमें मौके पर ग्राम समाज की भूमि से बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने की बात भी सामने आई है। खनन माफियाओं ने कई कई फीट गहरे गड्ढे खोदकर इस कदर अवैध खनन किया है कि ग्राम समाज की भूमि तहस-नहस हो गई।

avaidh khanan haridwar 2 avaidh khanan haridwar 1

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात ग्राम समाज की भूमि पर जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से भी अवैध खनन हुआ। जिसे ले जाकर पास स्थित किसी अनिल खुराना के प्लॉट में डाल दिया गया। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने जब बड़े पैमाने पर जमा की गई। अवैध खनन सामग्री के बारे में अनिल खुराना से पूछताछ की तो वो इसका कोई जवाब नहीं दे पाए। बातचीत के दौरान खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि अब पैमाइश करा कर शीघ्र ही प्लॉट स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।