/ Jan 21, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

प्रयागराज में बड़ा हादसा टला, केपी कॉलेज के पास सेना का ट्रेनिंग विमान तालाब में गिरा, पायलट सुरक्षित

PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH: प्रयागराज के सिविल लाइंस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरा। यह घटना शहर के बीचों-बीच स्थित केपी कॉलेज के ठीक पीछे हुई। गनीमत यह रही कि विमान के जमीन पर टकराने से ठीक पहले उसमें सवार तीनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की खबर मिलते ही सेना के अधिकारी, पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH में तेज धमाके और लाल रंग के धुएं ने लोगों को चौंकाया

दोपहर करीब 12 बजे के आसपास केपी कॉलेज और मेडिकल चौराहे के पास का इलाका रोज की तरह सामान्य था। पास ही स्थित एक स्कूल में बच्चे अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। तभी अचानक आसमान में एक तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक विमान हवा में बुरी तरह डगमगा रहा था और उससे अजीब सी आवाजें आ रही थीं। देखते ही देखते विमान से कुछ लाल रंग जैसा निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ ही सेकंड बाद विमान एक जोरदार आवाज के साथ नीचे स्थित दलदली तालाब में जा गिरा। विमान के गिरते ही वहां पानी और कीचड़ का गुबार उठ गया और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH
PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH

पैराशूट से कूदकर दलदल में फंसे जवान

हादसे के वक्त विमान में तीन लोग सवार थे, जो वर्दी में थे। विमान के क्रैश होने से चंद लम्हे पहले ही उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए पैराशूट से छलांग लगा दी। हालांकि, हवा का रुख और नीचे तालाब होने के कारण वे तीनों भी उसी दलदली तालाब में जा गिरे जहां विमान क्रैश हुआ था। तालाब में भारी मात्रा में जलकुंभी (पानी में उगने वाली वनस्पति) और कीचड़ होने के कारण वे उसमें फंस गए। पैराशूट खुलने के कारण उनकी गति तो कम हो गई थी, लेकिन दलदल ने उन्हें जकड़ लिया था। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग, जिनमें स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय निवासी शामिल थे, तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।

PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH
PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH

शहर के बीचों-बीच हुआ PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH

यह दुर्घटना जिस स्थान पर हुई, वह प्रयागराज का अत्यंत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। केपी कॉलेज के पास स्थित यह तालाब चारों तरफ से रिहायशी कॉलोनियों और शिक्षण संस्थानों से घिरा हुआ है। यदि विमान तालाब की जगह थोड़ी भी दूरी पर किसी इमारत या स्कूल पर गिरता, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। विमान के तालाब में गिरने से उसकी गति और आग लगने का खतरा कम हो गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। फिलहाल विमान तालाब के बीचों-बीच फंसा हुआ है।(PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH)

PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH
PRAYAGRAJ ARMY PLANE CRASH

सेना ने शुरू की जांच, हेलीकॉप्टर से की गई निगरानी

हादसे की सूचना मिलते ही सेना का एक हेलीकॉप्टर तुरंत घटनास्थल के ऊपर पहुंच गया और उसने काफी देर तक आसमान से एरियल सर्वे किया। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल को घेरे में ले लिया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न आए। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विमान में तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण, जिसकी वजह से यह क्रैश हुआ।

ये भी पढ़िए-

AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT
AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, ऋषिकेश और हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.