/ Oct 31, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान- ‘मेरी निजी राय में RSS पर लगना चाहिए प्रतिबंध’, खरगे ने सरदार पटेल के पत्र का दिया हवाला

MALLIKARJUN KHARGE ON RSS: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने स्पष्ट किया कि यह उनकी “निजी राय” है। उन्होंने देश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। खरगे का यह बयान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आया है।

MALLIKARJUN KHARGE ON RSS
MALLIKARJUN KHARGE ON RSS

MALLIKARJUN KHARGE ON RSS: “यह मेरी निजी राय है…”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने आरएसएस से जुड़े सवाल पूछे, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ये मेरे निजी विचार हैं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए।” उन्होंने अपने बयान का आधार बताते हुए कहा, “देश में सभी गलतियां और यहां कानून-व्यवस्था की सभी समस्याएं भाजपा और आरएसएस की देन हैं।” खरगे ने आरोप लगाया कि ये संगठन देश की एकता के लिए खतरा हैं और इनकी विचारधारा संविधान के विरुद्ध है।

सरदार पटेल के पत्र का दिया हवाला

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने तर्क को पुष्ट करने के लिए भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जिक्र किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) वल्लभभाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो ऐसा किया जाना चाहिए।” खरगे ने 1948 के उस दौर को याद दिलाया जब महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन गृह मंत्री पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

MALLIKARJUN KHARGE ON RSS
MALLIKARJUN KHARGE ON RSS

खरगे ने सरदार पटेल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे एक पत्र का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “पटेल ने एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि महात्मा गांधी की मृत्यु पर जिस तरह आरएसएस वालों ने हर्ष प्रकट किया और मिठाई बांटी, उससे सरकार के पास संघ के खिलाफ कदम उठाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा था।” खरगे ने कहा कि पटेल ने यह कदम देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा के लिए उठाया था।

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार

खरगे का यह हमलावर रुख प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के बाद आया, जो उन्होंने आज सुबह ही गुजरात के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस और विशेष रूप से जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था, “सरदार पटेल अन्य रियासतों की तरह ही पूरे कश्मीर का एकीकरण करना चाहते थे, लेकिन नेहरू जी ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी।” प्रधानमंत्री के इसी बयान पर पलटवार करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी हमेशा नेहरू और पटेल के बीच दरार दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि दोनों नेताओं के बीच बेहतरीन संबंध थे।

ये भी पढ़िए-

NATIONAL UNITY DAY
NATIONAL UNITY DAY

सीएम धामी ने सरदार पटेल को किया नमन, देहरादून से ‘एकता पदयात्रा’ का किया शुभारंभ

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.