/                    Oct 30, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
 
                DEHRADUN FIRE INCIDENT: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के समीप पराली से भरी एक यूटिलिटी वाहन अचानक आग की लपटों में घिर गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए वाहन चालक और उसका साथी समय रहते कूद गए और अपनी जान बचा ली। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।यह हादसा गुरुवार सुबह करीब सात बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ से लगभग एक किलोमीटर आगे हुआ। बताया जा रहा है कि यूटिलिटी विकासनगर से पराली भरकर गांव की ओर जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते-चलते वाहन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज़ हुईं कि आसमान तक पहुंच गईं। वाहन में ग्राम मलोग निवासी संजू पुत्र मुन्ना और ग्राम जिसऊ निवासी राहुल पुत्र भज्जू सवार थे। दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि अगर वे कुछ क्षण और वाहन में रहते, तो लपटों में घिर सकते थे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। (DEHRADUN FIRE INCIDENT)

सूचना मिलते ही साहिया पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। हालांकि भीषण आग देखते हुए डाकपत्थर से फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। वाहन संख्या UK0CB-0265 में पराली लदी हुई थी, जिसमें अचानक आग लग गई। फायर सर्विस की सहायता से आग बुझाई गई। दोनों सवारों से पूछताछ में पता चला कि वे विकासनगर से पराली लेकर गांव की ओर जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से आग लग गई। आग लगने की वजह वाहन में शॉर्ट सर्किट या पराली में घर्षण से उठी चिंगारी बताई जा रही है।

 देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.