/ Sep 15, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HEAVY RAINFALL: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में 14 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भूस्खलन, जलभराव, नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने और जनजीवन के प्रभावित होने का खतरा है।
गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली और पौड़ी गढ़वाल जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। राज्य के बाकी पांच जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं और संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टानें गिरने का खतरा रहेगा।
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। 16 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अनुमान है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 17 सितंबर को देहरादून और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है। 18 सितंबर को पूरे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। 19 और 20 सितंबर को भी यही पैटर्न रहने का अनुमान है। इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है।
भाजपा ने घोषित की उत्तराखंड में प्रदेश संगठन की नई टीम, 42 पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.