ग्राम प्रधान संगठन ने की तालाबंदी, प्रशासन परेशान

0
264
tharali uttarakhand news

Uttarakhand Devbhoomi Desk: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज प्रधान संगठन थराली के अध्यक्ष जगमोहन रावत (tharali uttarakhand news) के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक तालाबंदी किया। इस दौरान उन्होने सरकार के सम्मुख मनरेगा में आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की।

ये भी पढ़ें:
food bloggers in dehradun
चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, खतरे में पड़ी इस Food Blogger की जान

tharali uttarakhand news: इस कारण ग्राम प्रधानों ने जताई नाराजगी

बता दें कि ग्राम प्रधानों ने मनरेगा ,राज्य वित्त और ग्रामीण क्षेत्रो में (tharali uttarakhand news) अन्य विकास कार्यो में आ रही परेशानियों पर लगातार आवाज मुखर करने और तमाम विरोध प्रदर्शनों के बाद भी अब तक समस्या का हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। ऐसे मेे प्रधान संगठन थराली के अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि सरकार मनरेगा में बायोमेट्रिक हाजिरी का नया फरमान लेकर आई है जो न्याय संगत नहीं है।

ये भी पढ़ें:
uttarakhand crime news
आखिर क्यों इस तरह हैवान बना बेटा? काट डाला पिता का प्राइवेट पार्ट और…

वहीं इसके साथ ही मनरेगा में कई अन्य तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को करना पड़ रहा है। जिसके विरोध में प्रदेश प्रधान संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी विकासखण्डों में तालाबंदी की गई है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com