सरकोट वन पंचायत क्षेत्र में पेड़ो के कटान की जांच के लिए पहुंची टीम

0
222
Tharali news today

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देवाल विकासखण्ड के सरकोट वन पंचायत क्षेत्र में पेड़ो की कटान की शिकायत के मामले में आज वन विभाग (Tharali news today) की टीम पहुँची। इस दौरान टीम ने वन क्षेत्र सरकोट का निरीक्षण कर काटे गए पेड़ो की संख्या और अनुमति की जांच शुरू कर दी है।

Capture 6

Tharali news today: अवैध तरीके से हुआ पेड़ो का कटान

आपको बता दें कि बीते दिनों सरकोट के (Tharali news today) वनीकरण क्षेत्र मेंअचानक भीषण दावानल भड़कने से वनीकरण क्षेत्र में शिशु पौधे जल कर खाक हो गए थे। जिसके बाद वन विभाग के पास शिकायत मिली कि इस क्षेत्र में वनाग्नि से नुकसान के साथ ही अवैध तरीके से पेड़ो का कटान हुआ है। जिस पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज के रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल ने संज्ञान लेते हुए वन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि पेड़ो को काटने की अनुमति किसके स्तर पर दी गयी है। वहीं इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही वनीकरण क्षेत्र में पेड़ो की कटान का मामला भी तूल पकड़ने लगा है क्योंकि यहां पेड़ो के कटान और वनाग्नि की वजह से कई शिशु पौधों के झुलस जाने से वन संपदा का काफी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें:
Air Ambulance service
होली के बाद उत्तराखंड के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, शुरू होने जा रही है ये सेवा

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com