Uttarakhand Devbhoomi Desk: देवाल विकासखंड के सरकोट वन और वनीकरण क्षेत्र में पेड़ो की कटान के मामले में थराली (Tharali news today) उपजिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दे दिए। वन विभाग द्वारा उपजिलाधिकारी के सूचना पत्र का हवाला लेते हुए उपजिलाधिकारी ने मामले में sdo और डीएफओ बद्रीनाथ वन प्रभाग से पत्राचार करते हुए मध्य पिंडर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं।
Tharali news today: वनीकरण क्षेत्र में दावानल के कारण क्या थे
आपको बता दें कि बीते दिनों सरकोट वन क्षेत्र (Tharali news today) में पेड़ो के कटान का मामला सामने आया था। वहीं इस वन क्षेत्र में अलकनंदा वन प्रभाग द्वारा लाखो रुपये की लागत से जायका के तहत निर्मित वनीकरण में भी पेड़ो की कटान के साथ ही दावानल का मामला सामने आया था।
जिसमे कई शिशु पौधे दावानल की भेंट चढ़ गए थे। उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुंवाठा ने मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ताकि जांच में स्पष्ट हो सके कि आखिर पेड़ो के कटान की अनुमति किसके स्तर पर दी गयी थी और वनीकरण क्षेत्र में दावानल के कारण क्या थे?
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com