सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली कामयाबी, 106 घंटे बाद बोरवेल में फंसे 10 साल के मासूम को निकाला गया बाहर    

0
370

छत्तीसगढ़, ब्यूरो : बोरवेल में फंसे मासूम राहुल को आखिरकार 106 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का है। जहां बीते शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे मासूम राहुल बोरवेल में गिर गया था।  जिसे 106 घंटे के बाद मंगलवार देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू के फौरन बाद बच्चे को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन, SDRF, NDRF और सेना ने बिना रुके 106 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। यहां सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में कामयाबी मिली  हैं, जहां 106 घंटे बाद बोरवेल में फंसे 10 साल के मासूम को बाहर  निकाला गया है।

दरअसल 10 साल का मासूम राहुल साहू शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद कहीं मिल नहीं रहा था। वहीं जब घर के कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज सुनाई दी । फिर घरवालों ने गड्‌ढे के पास जाकर देखा तो पता चला कि मासूम राहुल बोरवेल के लिए खोदे गए 60 फीट गहरे गड्‌ढे में गिर गया था। आनन-फानन में प्रशासन को घरवालों ने सूचना दी, साथ ही ये भी बताया गया है कि बच्चा मूक-बधिर है और  मानसिक रूप से काफी कमजोर है।  जिस वजह से वो स्कूल भी नहीं जाता था। बता दें कि राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है और पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।ये भी पढ़े-पर्थी गदेरे में डूबे चौथे किशोर का शव बरामद, एक साथ जलीं चार चिताएं; गाँव में मचा कोहराम

SAA 1

106 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान पहले प्रशासन और NDRF के हाथ में थी। बच्चे को बाहर निकालने के लिए पहले टनल खोदी जा रही थी, साथ ही रस्सी से बच्चों को खाना पहुंचाया जा रहा था। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे को निकालने में काफी दिक्कते सामने आ रही थी। जिसके बाद सेना के जवानों ने रेस्क्यू की कमान अपने हाथ में ली । सेना के जवान टनल के जरिए पहले बोरवेल और फिर राहुल तक पहुंचे। सेना की ओर से बताया गया कि NDRF टीम को आराम देने के लिए जवानों ने कमान संभाली थी और ये एक जॉइंट ऑपरेशन था। सेना का कहना है कि क्योंकि सवाल बच्चे की जिंदगी का था, ऐसे में चट्‌टान तोड़ने के लिए इक्विपमेंट्स से ज्यादा हाथों का इस्तेमाल किया गया और धिरे-धिरे मिट्टी और चट्टान हटाकर मासूम के पास पहुंचा गया। बता दें कि अभी तक का ये सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है जिसमें कामयाबी मिली  है, जहां 106 घंटे बाद बोरवेल में फंसे 10 साल के मासूम को बाहर  निकाला गया है।  ये भी पढ़े-कर्ज में डूबे पाकिस्तान के हाल इतने बुरे की जनता से की एक कप चाय कम पीने की अपील

106 घंटे बाद बोरवेल से निकला राहुल