थाईलैंड में फंसे भारतीय को सोनू सूद ने पहुंचाया घर, कहा हिंदुस्तानी भाई हो हमारे, वापस तो लाना ही था

0
262

मुंबई,ब्यूरो : कोरोना काल के वक्त हजारों लोगों को वापस अपने घर पहुंचाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से मसीहा बनकर एक युवक को अपने घर पहुंचाया है। सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। देश के अंदर हो या फिर देश के बाहर हो वो सभी लोगों की मदद करते रहते हैं। इसिलिए लोग भी ट्वीट कर उनसे मदद मांगते है, और हमेशा सोनू सूद ट्वीट का रिप्लाई कर लोगों की मदद करते हैं। हाली में भी सोनू सूद ने एक युवक को थाईलैंड से वापस उसके घर पहुंचाया है।

बता दें कि अभी सोनू सूद ने थाईलैंड में फंसे भारतीय साहिल खान की मदद की है। मीडया रिपोर्ट के अनुसार साहिल खान नौकरी के लिए थाईलैंड गए थे, जहां वो फंस गए थे। साहिल को वहां नौकरी भी नहीं मिली थी, क्योंकि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया गया था। काफी कोशिशों के बाद भी साहिल वापस नहीं आ पा रहे थे। जिसके बाद उन्होने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी। साहिल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं थाईलैंड में फंस गया हूं और यहां से निकलने का कोई विकल्प नहीं है। सोनू सर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मदद करें’। जिसके बाद सोनू सूद ने भी तुरंत साहिल के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया। सोनू ने लिखा कि ‘मैं आपको टिकट भेज रहा हूं, अपने परिवार से मिलने का समय आ गया है’।ये भी पढ़े-SIDHU MOOSEWALA MURDER : पंजाब पुलिस की कस्टडी में लॉरेंस बिशनोई, सता रहा एनकाउंटर का डर

थाईलैंड में फंसे भारतीय को सोनू ने पहुंचाया घर

वहीं भारत पहुंचने के बाद साहिल खान ने ट्वीट करते सोनू का धन्यवाद किया। साहिल ने लिखा कि ‘मैं फाइनली मैं भारत पहुंच गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं, मैं हमेशा आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि आप अच्छा काम करते रहे और हमेशा सक्सेसफुल इंसान बने’। जिसका रिप्लाई  करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि ‘हिंदुस्तानी भाई हो हमारे , वापिस हिंदुस्तान तो लाना ही था’। ये भी पढ़े-यहां बोले पीएम मोदी भारत संतों की धरती है, संत तुकाराम शिला मंदिर का किया लोकार्पण

NEW 8