सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड। DEVBHOOMI NEWS

0
186

सर्दी की पहली बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी

जनपद चमोली में बृहस्पतिवार दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश के बाद कड़ाके की ठंड और बढ गई है। नीति, माणा, रूपकुंड, ऑली-वेदनी आदि बुग्यालों में जमकर बर्फबारी हुई। बता दें कि बर्फबारी अभी भी जारी है। ठंड के बढ़ने से अधिकांश लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे।

सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड
सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड

बृहस्पतिवार को हुई बारिश से इन जगहों में हुआ हिमपात

बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रूद्रनाथ, नंदा घूंघटी, रूपकुंड, काली माटी, लोहाजंग, ऑली-वेदनी बुग्यालों, भगुवाबासा सहित जोशीमठ के नीति माणा घाटी के गांवों में भी जमकर बर्फबारी हुई। वहीं जिले के कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली, घाट, देवाल, पोखरी, जोशीमठ, गैरसैंण आदि विकास खंडों में भी रातभर हुई रिमझिम बारिश ने ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है जिससे बचने के लिए लोग अलाव जलाकर ठिठुरन भगाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews