योगी ने अपने मंत्रियों को दी सख्त हिदायत, नूपुर शर्मा के मामले पर कुछ न बोलें

0
191
योगी की अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत

लखनऊ, ब्यूरो : नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिला। वहीं हिंसा फैलाने वाले प्रदर्शनकारियों पर योगी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के साथ सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है। सीएम योगी ये नहीं चाहते हैं कि किसी भी मंत्री के तीखे बयान शांति व्यवस्था को प्रभावित करें। इसिलिए सीएम योगी ने मंत्रियों से साफ-साफ कह दिया है कि मर्यादित बयान दें और नुपूर शर्मा के मामले पर कुछ न बोलें।

दरअसल बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मंत्रियों से कहा गया कि वह धैर्य रखें और माहौल बिगाड़ने वालों से सचेत रहते हुए सभी वर्गों से व्यवहार अच्छा रखें। सीएम योगी ने सभी मंत्रियों से कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान का उत्तर प्रदेश से कोई सीधा संबंध नहीं है। इस मामले पर कार्रवाई कर पार्टी नेतृत्व ने अपना पक्ष पहले ही स्पष्ट कर दिया है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि पार्टी लाइन के इतर न जाएं। गौरतलब है कि यूपी में कानपुर और प्रयागराज सहित कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों पर सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने तीखा बयान दिया था। ये भी पढ़े-कर्ज में डूबे पाकिस्तान के हाल इतने बुरे की जनता से की एक कप चाय कम पीने की अपील

कहा जा सकता है कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री के बयान का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने ये बैठक बुलाई थी। जिसमें योगी ने नूपुर शर्मा के मामले पर कुछ न बोलने की हिदायत सभी मंत्रियों को दी है।  योगी ने कहा है कि सभी मंत्री जहां जरूरत हो, वहां मर्यादा में रहकर अपना पक्ष रखें, क्योंकि किसी भी मंत्री का बयान, सरकार का बयान माना जाता है। ऐसे में जनता में भी सरकार की तरफ से उसी आधार पर संदेश भी जाता है। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए योगी ने अपने मंत्रियों को सख्त हिदायत ही है कि नूपुर शर्मा के मामले पर कुछ न बोलें । ये भी पढ़े-यूपी पुलिस विभाग में होंगी बंपर भर्तियां, 40 हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को सरकार ने दी मंजूर