गुलदार ने महिला पर किया हमला, हैंडपंप पर गई थी पानी लेने  

0
320
महिला पर गुलदार ने किया हमला

टिहरी (पंकज भट्ट) : बुधवार देर शाम को टिहरी जिले के बालगंगा रेंज में गुलदार ने महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीण पूरण रावत ने बताया कि महिला पानी भरने सड़क पर लगे हैंडपंप पर गई थी कि तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं महिला जब गुलदार के हमले से जोर से चिल्लाई तो आस-पास से ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से ग्रामीणों ने महिला की जान बचाई। बता दें कि पूरी घटना टिहरी जिले के बालगंगा रेंज स्थित सुनार गांव की है।

सुनार गांव की रहने वाली सकला देवी की उम्र 52 साल है। जानकारी के अनुसार सकला देवी देर शाम को अपने घर से पानी भरने के लिए हैंडपंप पर गई थी कि तभी गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। वहीं गुलदार के हमले से गंभीर रुप से घायल हुई सकला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़े-सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला ? भारत को दिया बड़ा झटका

महिला पर गुलदार ने किया हमला

ग्रामीणों का कहना है अगर गांव में पानी की किल्लत नहीं होती तो शायद आज ये घटना नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी किल्लत अभी भी जस की तस बनी हुई है, जबकि जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों पर नल तो लग गए लेकिन जल की अभी तक एक बूंद भी नहीं देखी गई है। सकला देवी भी पानी की किल्लत के चलते सड़क पर हैंडपंप से पानी भरने गई थी, लेकिन गनीमत रही कि उन्हे जान से हाथ नहीं धोना पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि काफी दिनों से बालगंगा रेंज के अधिकांश गांवों में गुलदार की दहशत है। लेकिन विभाग है कि जब तक कोई अनहोनी न हो तब तक नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि कुछ दिन पहले भी पूर्व ग्यारह गांव, हिंदाव के अखोड़ी गांव में एक 7 साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। ये भी पढ़े-नाबालिग बच्ची की हो चुकी थी मेहंदी की रस्में और पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ