पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी विधानसभा से यहां के सिटिंग विधायक मुकेश कोली का टिकट कटने पर कई गांवों में जश्न मनाया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो सिटिंग विधायक मुकेश कोली ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया और न ही कभी ग्रामीणों की समस्याओं पर गौर फरमाया, ऐसे में खराब परफोरमैंस के कारण भाजपा हाईकमान को उनका टिकट काटना पड़ा। वहीं टिकट कटने पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि ग्राम प्रधान कई दफा अपने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक मुकेश कोली के पास भी पहुंचे लेकिन इन समस्याओं पर फिर भी गौर न फरमाना अब सिटिंग विधायक मुकेश कोली को भारी पडा और उनका टिकट कट गया।
यहां विधायक का टिकट कटने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर, पटाखे फोड़कर मनाया जश्न
कांग्रेस भी भाजपा के सिटिंग विधायक मुकेश कोली के टिकट कटने का कारण विधायक नीधि आंवटन पर लगे 25 प्रतिशत कमीश्नखोरी के आरोपों को मानती है। वहीं विकास में खराब परफॉर्मेंस लाना भी इसकी वजह माना जा रहा है। हालांकि भाजपा संगठन महांमत्री जगत किशोर बड़थ्वाल की माने तो सिटिंग विधायक को टिकट न दिया जाना भाजपा हाईकामन का निणर्य रहा है। वहीं भाजपा के विधायक प्रत्याशी राजकुमार पोरी की माने सिटिंग विधायक के तरफ से जो कोई कमी जनता के बीच रह गई उसे वे विधायक बने तो अवश्य दूर करेंगें।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here