मानसूनी बारिश के बाद आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, यहां पढ़ें-रेट लिस्ट

0
258
Vegetable Price Hike

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का असर अब सब्जियों के दामों पड़ रहा है। लगातार भारी बारिश होने के (Vegetable Price Hike) चलते सब्जियों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आपको बता दें कि इस मानसूनी बारिश के बाद, टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि अदरक के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।

देहरादून मंडी सचिव अजय डबराल ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से टमाटर की खेती खराब हुई है। जिसके कारण टमाटर के दाम उछल पर हैं। ऐसे में अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अजय डबराल ने बताया कि अब बरसात के बाद ही दामों में कमी आयेगी।

यह भी पढ़े:
Uttarakhand Weather News
इन जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, भूस्खलन की भी आशंका

Vegetable Price Hike: ये है सब्जियों के दाम

देखा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण अब लोग आर्थिक तंगी का भी शिकार हो रहे हैं। मध्यमवर्गीय परिवार हो या मजदूर, दो वक्त की रोटी का (Vegetable Price Hike) जुगाड़ मुश्किल हो गया है। यहां देखें किन सब्जियों में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

सब्जियां       अभी के दाम
टमाटर-   100-120 रुपये
अदरक-  280-300 रुपये
करेला-    40 रुपये
खीरा-     40 रुपये
लौकी-    40 रुपये
बीन्स-    50 रुपये
भिंडी-    30 से 40 रुपये
बैंगन-    30 से 40 रुपये

यह भी पढ़े:
Rishikesh-Badrinath Highway Accident
यहां फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत और…

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com