Purola विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीटर पर फिर लगाई आग!

0
218
Uttarkashi News

Uttarakhand Devbhoomi Desk: पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश का मामले तूल पकड़ता (Uttarkashi News) जा रहा है। अब इस मामले में एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने पुरोला में हो रहे विवाद के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होने कहा कि झूठ की बुनियाद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनकी जान और माल से महरूम करने की कोशिश की जा रही है।

एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने इससे पहले पुरोला विवाद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ट्विटर पर लिखा था कि भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन कायम हो।

ये भी पढ़ें:
SRINAGAR GARHWAL NEWS
अनोखी पहल: ‘उलार’ रचनात्मक शिविर, बच्चों को तराशने का काम हो रहा है यहां

Uttarkashi News: भाजपा ने भी ओवैसी को दिया करारा जवाब

भाजपा ने ओवैसी के पलायन वाले बयान पर कड़ा (Uttarkashi News) एतराज जताया था। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा, “ओवैसी न तो मुस्लिम समुदाय के स्वीकार्य नेता और न ही उनके हितैषी हैं। नफरत फैलाकर हर जगह वोट बैंक की राजनीति करते हैं। राज्य में डेमोग्राफी चेंज की कोशिसों को किसी भी तरह से सफल नहीं होने दिया जाएगा। किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।”

ये भी पढ़ें:
Uttarkashi News Update
आज की सख्ती के बाद अब 25 जून को बड़कोट में महापंचायत का एलान

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com