/ Sep 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में नारी शक्ति को नमन, 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार, 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी हुई सम्मानित

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT: देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित राज्य स्त्री शक्ति, तीलू रौतेली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्तात्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वीरांगना तीलू रौतेली को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने महज 15 वर्ष की आयु में अपने रण कौशल से विरोधियों को परास्त किया। जिस उम्र में बच्चे खेलना और पढ़ना सीखते हैं, उसी उम्र में तीलू रौतेली ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया।

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT
UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “नारी तू नारायणी” के मंत्र के साथ मातृशक्ति के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की बात हो या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना, केंद्र सरकार हर स्तर पर महिलाओं को मजबूत बना रही है। ट्रिपल तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करना भी इसी दिशा का एक बड़ा कदम है।

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT
UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT

इसके साथ ही “मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना” और “उद्यमिता विकास कार्यक्रम” जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी है।

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT
UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के शुरुआती विकास में आंगनवाड़ी केंद्रों की भूमिका बेहद अहम है। पहले आंगनवाड़ी बहनों को 7500 रुपये का मानदेय मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 9300 रुपये किया गया है। इसी तरह मिनी आंगनवाड़ी का मानदेय 4500 से 6250 और सहायिकाओं का मानदेय 3550 से 5250 रुपये कर दिया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइज़र के पद पर पदोन्नति का प्रावधान भी किया गया है।

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT
UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT: वर्ष 2024-25 के तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता

अल्मोड़ा से मीता उपाध्याय, बागेश्वर से अलिशा मनराल, चमोली से सुरभि, चम्पावत से अनामिका बिष्ट, देहरादून से शिवानी गुप्ता, हरिद्वार से रूमा देवी, नैनीताल से नैना, पौड़ी गढ़वाल से रोशमा देवी, पिथौरागढ़ से रेखा भट्ट, रुद्रप्रयाग से हेमा नेगी करासी, टिहरी गढ़वाल से साक्षी चौहान, ऊधमसिंह नगर से रेखा और उत्तरकाशी से विजयलक्ष्मी जोशी का चयन किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास, सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक बंशीलाल राणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़िये-

UTTARAKHAND DISASTER RELIEF
UTTARAKHAND DISASTER RELIEF

उत्तराखण्ड ने केंद्र सरकार से मांगा आपदा राहत के लिए आर्थिक पैकेज, आपदा प्रबंधन विभाग ने भेजा ज्ञापन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.