पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश जारी, कहीं राहत तो कहीं आफत

0
234
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Devbhoomi Desk: इन दिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक (Uttarakhand Weather Update) बारिश जारी है। एक तरफ जहां बारिश चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलकों में मुश्किल खड़ी हो गई है। इस दौरान चारधाम यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं चमोली जिलें में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा भी रोक दी गई है।

गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बीते दिन से बारिश हो रही है। इस दौरान घांघरियां में करीब 1130 यात्री रोके गए हैं। हालांकि चारधम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। 

ये भी पढ़ें:
Kangana Ranaut News
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पहुंची बाबा केदार के दरबार

Uttarakhand Weather Update: आज बारिश का ऑरेंज तो कल येलो अलर्ट जारी

वहीं केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी सुबह से बारिश का (Uttarakhand Weather Update) सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 मई को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें:
Bagheshwar Dham Government
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म, कुछ ऐसी रहेगी फिल्म की कहानी

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com